??? ????? ?? 19 ??????????? ?? ??? ????

जिप सदस्य के 19 अभ्यर्थियों ने भरा परचासंवाददाता, देवघर पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (जसीडीह) में जिला परिषद सदस्य पद के लिए दूसरे चरण के तीसरे दिन 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें 14 महिलाएं शामिल हैं. सर्वाधिक सात नामांकन सारवां प्रखंड से दाखिल किया गया. सारवां : रीता वर्मा, रिंकी देवी, सुनीता सिंह, पम्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:40 PM

जिप सदस्य के 19 अभ्यर्थियों ने भरा परचासंवाददाता, देवघर पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (जसीडीह) में जिला परिषद सदस्य पद के लिए दूसरे चरण के तीसरे दिन 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें 14 महिलाएं शामिल हैं. सर्वाधिक सात नामांकन सारवां प्रखंड से दाखिल किया गया. सारवां : रीता वर्मा, रिंकी देवी, सुनीता सिंह, पम्मी कुमारी, नाजनी बीबी, निशा कुमारी व गौरी देवी सोनारायठाढ़ी : शांति देवी, जमीला बीबी, जयकांत प्रसाद मंडल, नजाबूल अंसारी व सराफत अंसारी मधुपुर : अंजू कुमारी, बी किशोर व हसीना प्रवीण करौं: कविता, कुसूम देवी, गुलाब अंसारी व जया सिंह