??? :: ?? ????? ????? ?? ???? ???? ? ????? ?? ????????

ओके :: छठ पूर्व घाटों पर होगी सफाई व रोशनी की व्यवस्था खबर का असरप्रभात खबर में खबर छपी तो जागा नगर निगम प्रशासननगर निगम के सीईओ ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षणव्रतियों की आवाजाही में में होनेवाली परेशानी का भी लिया जायजाप्रतिनिधि, जसीडीह शहर में कई छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू नहीं होने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 10:12 PM

ओके :: छठ पूर्व घाटों पर होगी सफाई व रोशनी की व्यवस्था खबर का असरप्रभात खबर में खबर छपी तो जागा नगर निगम प्रशासननगर निगम के सीईओ ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षणव्रतियों की आवाजाही में में होनेवाली परेशानी का भी लिया जायजाप्रतिनिधि, जसीडीह शहर में कई छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू नहीं होने व छठ व्रतियों को होनेवाली परेशानी से संबंधी प्रभात खबर में लगातार खबर छपने के बाद नगर निगम प्रशासन जाग गया है. खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम देवघर के सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने सोमवार को डढ़वा नदी छठ घाट सहित जसीडीह के कई घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित डढ़वा नदी छठ घाट, धर्मपुर के दूबे तालाब छठ घाट, कुंजीसार के चेकडेम छठ घाट, संथाली मुहल्ला के बेहरा बांध, रोहिणी के बड़का बांध बाघमारी के तालाब छठ घाट आदि का साफ-सफाई व्यवस्था निरीक्षण किया. इस दौरान सीइओ श्री पांडेय ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी छठ घाटों, सड़क आदि की साफ-सफाई कर रोशनी की व्यवस्था छठ से पहले करा दिया जायेगा. ताकि व्रतियों एवं भक्तों को गंदगी एवं अंधकार का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि रेलवे पुल के नीचे जमा पानी की निकासी की व्यवस्था भी करायी जायेगी. ताकि संथाली मुहल्लावासियों को जसीडीह बाजार आवागमन में रेलवे लाइन पार न कर पुल के नीचे से आवाजाही कर सके. इस अवसर पर सीइओ श्री पांडेय के साथ वार्ड पार्षदों में कन्हैया दूबे, आशिष कुमार पंडित, राम कृष्ण प्रसाद, राजेंद्र दास थे.

Next Article

Exit mobile version