?????? ?? ??? ????? ???? ????????
बजंरगी का भाई तूफान महथा गिरफ्ताररात दस बजे घरे से हुई गिरफ्तारीदेवघर : मोहनपुर थाना के बघाकुरा जमीन विवाद में बिनोद मठपति पर जानलेवा हमला करने के आरोपित बजरंगी महथा के भाई तूफान महथा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. तूफान महथा के घर में छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर रात करीब […]
बजंरगी का भाई तूफान महथा गिरफ्ताररात दस बजे घरे से हुई गिरफ्तारीदेवघर : मोहनपुर थाना के बघाकुरा जमीन विवाद में बिनोद मठपति पर जानलेवा हमला करने के आरोपित बजरंगी महथा के भाई तूफान महथा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. तूफान महथा के घर में छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर रात करीब दस बजे मोहनपुर व नगर थाने की पुलिस ने बजरंगी के घर को पूरी तरह घेर लिया. करीब आधा घंटे तक मशक्कत करने के बाद परिजनों ने दरवाजा खोला व तूफान महथा को पुलिस ने घर से खोज निकाला. पुलिस रात में ही तूफान को मोहनपुर थाने ले आयी. इससे पहले इस मामले में ठाढ़ी गांव से गिरफ्तार बजरंगी का रिश्तेदार दिलीप महथा को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद सोमवार को जेल भेज दिया.