मुखिया अभ्यर्थी सहित 13 पर प्राथमिकी
जसीडीह : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सह धरवाडीह पंचायत के मुखिया अभ्यर्थी संतोष कुमार मिश्र एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 13 लोगों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में संतोष कुमार मिश्र ने कहा है कि मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सह धरवाडीह पंचायत के मुखिया अभ्यर्थी संतोष कुमार मिश्र एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 13 लोगों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में संतोष कुमार मिश्र ने कहा है कि मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
नामांकन के समय से ही मुखिया अभ्यर्थी अर्जुन प्रसाद मिश्र व उसके समर्थकों द्वारा चुनाव लड़ने से उसे रोका जा रहा है. जब उसने कहा कि यह मेरा मौलिक अधिकार है तो अर्जुन प्रसाद मिश्र सहित विष्णु प्रसाद मिश्र, उमेश मिश्र, मुन्ना मिश्र, टुन्ना मिश्र, राजेश मिश्र, रोहित मिश्र, बीरबल मिश्र, केला मिश्र, पारा शिक्षक लंबोदर मिश्र, पारा शिक्षक कुंदन मिश्र, संदीप मिश्र, दशरथ मिश्र जत्था के साथ ढेला-पत्थर एवं कुल्हाडी से उसकी पत्नी को मारकर घायल कर कर दिया. वहीं उमेश मिश्र ने कुल्हाड़ी से भाई सियाराम मिश्र का कान काट दिया. संतोष कुमार मिश्र के आवेदन पर थाना कांड संख्या-332/15 दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत उक्त नामजद लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.