देवघर : शाम ढलते ही नगर निगम में प्रमुख हिस्सों में अंधेरा पसर जाता है. इस क्षेत्रों का स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ा है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बाजला चौक से सुभाष चौक, सुभाष चौक से सत्संग नगर पथ, बाजला चौक से बंपास टाउन मार्ग, सत्संग मोड़ से उपायुक्त आवास, सिंचाई विभाग अतिथिशाला पथ, बरसिया चौक से कॉलेज रोड, हदहदिया पुल पथ, हदहदिया पुल से कॉलेज पथ, टावर चौक से जलसार पथ, कोरियासा से लेकर रोहिणी पथ आदि हिस्सों में कमोवेश एक सी स्थिति है.
इन क्षेत्रों में औसतन तीन से पांच स्ट्रीट लाइट ही पथ को रोशन करता है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी नगर निगम गंभीर नहीं है. अंधेरे की वजह से लोग शाम होने के बाद आवागमन से कतराते हैं.
करोड़ों खर्च का नहीं मिल रहा फायदा
आमजनता की सुविधा के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाया गया. ताकि सड़कों पर लोगों को अंधेरे से जूझना नहीं पड़े. विभाग ने भी बेहतर रोशनी का इंतजाम करने का भरोसा दिलाया था. लेकिन, चंद महीनों में ही स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है.
