कुलपति का फूंका पुतला
अंक पत्र की विसंगति के खिलाफ अभाविप ने जताया विरोध छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से किया अनुरोध अंक पत्र में सुधार नहीं हुआ तो तालेबंदी देवघर : स्नातक खंड-दो के परीक्षा परिणाम में व्याप्त विसंगतियों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अर्थात अभाविप के सदस्यों ने देवघर कॉलेज, देवघर में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय […]
अंक पत्र की विसंगति के खिलाफ अभाविप ने जताया विरोध
छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से किया अनुरोध
अंक पत्र में सुधार नहीं हुआ तो तालेबंदी
देवघर : स्नातक खंड-दो के परीक्षा परिणाम में व्याप्त विसंगतियों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अर्थात अभाविप के सदस्यों ने देवघर कॉलेज, देवघर में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ कमर अहसन का पुतला फूंका.
देवघर कॉलेज के अध्यक्ष केडी चौधरी ने कहा कि स्नातक खंड-दो के इंगलिश ऑनर्स एवं इंगलिश सब्सिडियरी विषय में तीन दर्जन से अधिक छात्रों काे शून्य अंक दिया गया है. अंक पत्र में सुधार के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से भी अनुरोध किया गया. लेकिन, अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. छात्रों की समस्या का यथाशीघ्र समाधान नहीं होता है तो विवश होकर कॉलेज में बेमियादी तालेबंदी कर दी जायेगी. इसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
पुतला दहन के मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक राय, कॉलेज मंत्री किशोर यादव, नगर जनजातीय प्रमुख राज किशोर मुर्मू, नगर सह मंत्री सूरज झा, नगर सह मंत्री राजीव दास, एएस कॉलेज अध्यक्ष राहुल झा, सुधांशु शेखर, रंजीत यादव, प्रकाश महथा, वैभव चंद्रवंशी, राहुल सिंह, सोनू, रूपेश, रितेश कुमार, राहुल पाठक, वीरबल दास, तरूलता कुमारी, मुकेश कुमार, शिबू मुर्मू, नवल किशोर आदि उपस्थित थे.