??? ??? ??????? ?? ?????? ????? ?? ???????
पास आती दीपावली ने बढ़ायी दीपों की खरीदारीदुकानदारों ने तरह-तरह के दीपों का किया स्टॉक फोटो अजय में संवाददाता, देवघर देशभर में 11 नवंबर को रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम से मनायी जायेगी. इसे लेकर महिलाएं अपने-अपने घरों को रौशन करने के लिए बाजार में दीयों की खरीदारी में व्यस्त हो गयी हैं. शहर के […]
पास आती दीपावली ने बढ़ायी दीपों की खरीदारीदुकानदारों ने तरह-तरह के दीपों का किया स्टॉक फोटो अजय में संवाददाता, देवघर देशभर में 11 नवंबर को रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम से मनायी जायेगी. इसे लेकर महिलाएं अपने-अपने घरों को रौशन करने के लिए बाजार में दीयों की खरीदारी में व्यस्त हो गयी हैं. शहर के बरमसिया मुहल्ला के अलावा सब्जी मंडी परिसर में कुम्हार दीयों की बिक्री के लिए मिट्टी के दीपों का स्टॉक बढ़ाने में जुट गये हैं. परंपरा के अनुसार, आज से एक सप्ताह बाद छोटी दीपावली व दो दिन बाद दीपावली मनायी जायेगी. इस संबंध में दीया बिक्रेता रामचंद्र पंडित ने बताया कि दीपावली को लेकर एक माह पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. अब जब सप्ताह भर का ही समय शेष रह गया है तो खरीदार उनकी दुकान में बड़े, छोटे व मीडियम आकार के दीप, गुल्लक, चरघरा व घरौंदा के खिलौने की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. ——————-बाक्स ….आइटम कीमत छोटा दीया 20 रु/सैकड़ामीडियम दीया 30 रु/सैकड़ाबड़ा दीया 40 रु/सैकड़ा बड़ा दीप 100 रु/सैकड़ाबड़ा गुल्लक 25 रु/पीस छोटा गुल्लक 10 रु/पीस चरघरा 25-30 रु/पीस ———————