???? ?? ???? ??????, ????????? ????

बकरी को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, देवघरकुंडा थानांतर्गत बराडीह निवासी अझोला देवी ने बकरी को लेकर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. मामले में किसनीडीह गांव निवासी बिंदी मिर्धा व साजन मिर्धा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि अझोला पति के साथ तपोवन घूमने गयी थी तभी शक्ति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:00 PM

बकरी को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, देवघरकुंडा थानांतर्गत बराडीह निवासी अझोला देवी ने बकरी को लेकर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. मामले में किसनीडीह गांव निवासी बिंदी मिर्धा व साजन मिर्धा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि अझोला पति के साथ तपोवन घूमने गयी थी तभी शक्ति ने बताया कि उसके मायके की पांच बकरी खो गयी है. खोजबीन के क्रम में एक चना बेचने वाले ने बताया कि शौचालय में उनकी बकरी बांध कर रखी गयी है. वहां जाने पर चार बकरी दिया किंतु एक बकरी नहीं थी. उस संबंध में उससे पूछताछ करने पर भी कुछ जबाव नहीं मिली. उधर मायके से लौटने के क्रम में आरोपित ने ऑटो रोक कर गाली-गलौज व मारपीट की. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 958/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.