कई जगह मनरेगा का भुगतान लंबित

देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार पंचायत समिति की बैठक प्रमुख प्रतिमा देवी अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुपस्थित सीडीपीओ कंचन सिंह, बीडबल्युओ दयानंद दुबे समेत बीसीओ व चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में मनरेगा से तैयार हो रही सिंचाई कूप में मजदूरों का भुगतान अटकने की शिकायत आयी, जिसका प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार पंचायत समिति की बैठक प्रमुख प्रतिमा देवी अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुपस्थित सीडीपीओ कंचन सिंह, बीडबल्युओ दयानंद दुबे समेत बीसीओ व चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का प्रस्ताव लिया गया.

बैठक में मनरेगा से तैयार हो रही सिंचाई कूप में मजदूरों का भुगतान अटकने की शिकायत आयी, जिसका प्रमुख कारण जेइ द्वारा समय पर एमबी बुक नहीं करने की बातें सामने आयी. बैठक में कहा कि जेइ स्थल पर स्वयं पहुंचकर कूप की मापी करें व जल्द भुगतान एमबी बुक करें.

मजदूरों का भुगतान अटका तो बरसात में कुएं को पूर्ण करने में परेशानी होगी.खरीफ फसल को लेकर पंचायत स्तर पर किसान गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश बीएओ राजेश्वर सिन्हा को दिया गया. ग्राम शिक्षा समिति के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया बंद कर प्रबंध समिति के खाते में राशि भेजने का निर्देश बीइइओ तरुण कुमार को दिया गया.

पीएचइडी के अभियंता को कहा गया कि पेयजल की समस्या को देखते हुए, जहां भी चापानल खराब की सूचना मिलती है, अविलंब उसका मरम्मत करें. मौके पर उपप्रमुख जेनुब बीबी, बीडीओ परितोष ठाकुर, जीपीएस समेत जेइ थे.

Next Article

Exit mobile version