profilePicture

कॉलेजों में ठप रहे कामकाज

देवघर: अभाविप के देवघर बंद का असर शहर के सभी कॉलेजों पर पड़ा. एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय परिसर में चल रहे बीबीए, बीसीए व लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा. अभाविप कार्यकर्ताओं की टीम ने एएस कॉलेज (कला संकाय परिसर), देवघर कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 9:55 AM

देवघर: अभाविप के देवघर बंद का असर शहर के सभी कॉलेजों पर पड़ा. एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय परिसर में चल रहे बीबीए, बीसीए व लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा. अभाविप कार्यकर्ताओं की टीम ने एएस कॉलेज (कला संकाय परिसर), देवघर कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज पहुंच कर जमकर नारेबाजी करते हुए कॉलेज बंद करा दिया.

देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह ने बताया कि किसी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए कॉलेज को बंद कर दिया गया था. हालांकि अभाविप के कार्यकर्ताओं की टीम कॉलेज पहुंच कर काफी देर तक नारेबाजी की. इधर रमा देवी बाजला कॉलेज में मेन गेट बंद कर अंदर काम किया जा रहा था.

सूचना मिलते ही अभाविप कार्यकर्ताओं की टीम कॉलेज पहुंच कर काफी देर तक मेन गेट पर लाठियों से प्रहार करते रहे. अंतत: कॉलेज के कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर कॉलेज बंद कर दिया. बंद का असर शहर के प्राइवेट स्कूलों एवं शिक्षण संस्थाओं पर भी पड़ा. बंद को देखते हुए कई स्कूलों के प्रबंधन ने पहले ही स्कूल बंद रखने की घोषणा कर दी थी. लेकिन, जो स्कूल खुले थे वहां प्रबंधन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version