रोष: वार्ड 27 के मुहल्लेवासियों ने जताया आक्रोश, सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
देवघर : नगर निगम के वार्ड क्षेत्र 27 में शामिल हाथी पहाड़-करनीबाग मुहल्ला में सड़क नहीं है. बिजली का पोल, स्ट्रीट लाइट, पीने का पानी, नाला आदि का घोर अभाव है. बारिश के मौसम सहित अन्य मौसम में भी यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आवागमन के लिए कच्ची सड़क के […]
देवघर : नगर निगम के वार्ड क्षेत्र 27 में शामिल हाथी पहाड़-करनीबाग मुहल्ला में सड़क नहीं है. बिजली का पोल, स्ट्रीट लाइट, पीने का पानी, नाला आदि का घोर अभाव है. बारिश के मौसम सहित अन्य मौसम में भी यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आवागमन के लिए कच्ची सड़क के नाम पर गड्ढा एवं पगडंडी ही है.
शाम बाद लोगों का आवागमन कम हो जाता है. रात के वक्त अगर किसी को डॉक्टर की जरूरत पड़ जाये तो मरीजों को अस्पताल अथवा नर्सिंग होम तक ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. वार्ड क्षेत्र के अशोक कुमार यादव, नितिन कुमार , भोला सोनखर, जय कुमार पांडेय, रामजी मंडल, पप्पू, चंदेश्वरी वरनवाल, सुरेंद्र राज, रमाकांत यादव आदि ने कहा कि वार्ड क्षेत्र के कई गांवों को नगर निगम में शामिल कर लिया गया है. नगर निगम प्रशासन टैक्स भी वसूली करता है. लेकिन, सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर पूरी तरह फिसड्डी है. नगर निगम कार्यालय में अथवा वार्ड पार्षद के माध्यम से शिकायत करता हूं. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती है.
कहते हैं वार्ड पार्षद
‘वार्ड क्षेत्र में मिट्टी का गड्ढानुमा सड़क है. स्ट्रीट लाइट नहीं है. बिजली की तार भी बांस के सहारे गुजारा गया है. पीने का पानी भी पर्याप्त नहीं है. समस्या के समाधान के लिए बोर्ड मीटिंग में मामले को उठाया, नगर आयुक्त से भी अनुरोध किया. लेकिन, अबतक कोई हल नहीं निकला है.’
बिहारी महतो, पार्षद,