राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए देवघर के तीन छात्रों का चयन

देवघर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित इन्सपायर अवार्ड स्कीम के तहत देवघर के तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है. इसका आयोजन छह एवं सात दिसंबर को दिल्ली में होगा. रांची में तीन एवं चार नवंबर को आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:20 AM

देवघर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित इन्सपायर अवार्ड स्कीम के तहत देवघर के तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है. इसका आयोजन छह एवं सात दिसंबर को दिल्ली में होगा. रांची में तीन एवं चार नवंबर को आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शन के साठ छात्रों में तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है.

चयनित छात्रों में उच्च विद्यालय जसीडीह के रवि पंडित, विवेकानंद मध्य विद्यालय देवघर के रतन कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़िया मधुपुर के गौतम दास हैं. चयन पर शिक्षकों, परिजनों एवं शुभेच्छुओं ने खुशी का इजहार किया है. जिला नोडल शिक्षक अनिल कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई दी है. गाइड टीचर शिक्षक विशुनदेव सिंह एवं सहायक शिक्षिका श्वेता शर्मा हैं.

रवि ने रेफ्रिजरेटर मॉडल पेश किया
राज्यस्तीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पाने वाले उच्च विद्यालय जसीडीह के रवि पंडित ने ग्रामीण रेफ्रिजरेटर मॉडल प्रस्तुत किया था. बदनाडीह जसीडीह के रहनेवाले छात्र के पिता नरेश पंडित पेशे से कुम्हार है. मां बिमला देवी गृहिणी है़. रवि कुमार द्वारा प्रस्तुत मॉडल को प्रदर्शनी में खूब सराहा गया था.

रतन ने दिखाया बाबा मंदिर की व्यवस्था का मॉडल
विवेकानंद मध्य विद्यालय देवघर के छात्र रतन कुमार ने रांची में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बाबा मंदिर की भीड़ की व्यवस्था को नियंत्रित करने से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया था. पिता कैलाश प्रसाद वरनवाल दुकान चलाते हैं. मां लक्ष्मी देवी गृहिणी हैं. कृष्णापुरी देवघर के रहने वाले हैं.

गौतम ने वायु प्रदूषण पर मॉडल प्रस्तुत कियाउत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़िया मधुपुर के गौतम दास के पिता प्रेमदास पेशे से राजमिस्त्री हैं. मां हेमंती देवी गृहिणी हैं. गौतम दास ने वायु प्रदूषण से संंबंधित मॉडल राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया था. इसको निर्णायक मंडली ने भी खूब सराहा था.

Next Article

Exit mobile version