???????? ??? ?? ?????? ????? ????????

झासा की बैठक में लिया गया निर्णयचिकित्सक सात को करेंगे कार्य बहिष्कारफोटो सुभाष में कैप्सन : सदर अस्पताल के उपीधीक्षक कक्ष में झासा की बैठक में शामिल चिकित्सकगण. संवादददाता, देवघर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के देवघर शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएस डॉ सोबान मुर्मू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

झासा की बैठक में लिया गया निर्णयचिकित्सक सात को करेंगे कार्य बहिष्कारफोटो सुभाष में कैप्सन : सदर अस्पताल के उपीधीक्षक कक्ष में झासा की बैठक में शामिल चिकित्सकगण. संवादददाता, देवघर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के देवघर शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएस डॉ सोबान मुर्मू ने की. बैठक में झारखंड सरकार के उस निर्णय का विरोध किया गया जिसमें कहा गया है कि अब सरकारी चिकित्सकों को मुखिया, प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष से स्वीकृति लेनी होगी. झासा की ओर से लिये गये निर्णय के तहत देवघर इकाई सात नवंबर को अपने कार्य का बहिष्कार करेगी. उक्त तिथि को जिले के सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में आकस्मिक सेवा व मेडिको लीगल कार्य को छोड़ कर चिकित्सकों द्वारा कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. यह जानकारी झासा देवघर शाखा के सचिव डॉ डी तिवारी ने दी. बैठक में डॉ आरएन प्रसाद, डॉ युगल चौधरी, डॉ रंजन पांडेय, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ सुरेश महतो, डॉ निवेदिता समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version