????? ?? ???? ?????????
आइपास का मिला प्रशिक्षणफोटो मेल से सारवां : प्रखंड सीएचसी सभागार में प्रभारी डा सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में पांच दिवसीय आइपास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर डा सिम्मी चटर्जी एवं डा संजीव के द्वारा संपूर्ण गर्भनिरोधक के साधन के बारे में जानकारी दी गई. डॉ सुनील कुमार, डा सिम्मी कुमारी द्वारा […]
आइपास का मिला प्रशिक्षणफोटो मेल से सारवां : प्रखंड सीएचसी सभागार में प्रभारी डा सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में पांच दिवसीय आइपास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर डा सिम्मी चटर्जी एवं डा संजीव के द्वारा संपूर्ण गर्भनिरोधक के साधन के बारे में जानकारी दी गई. डॉ सुनील कुमार, डा सिम्मी कुमारी द्वारा शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिये एएनएम को सुरक्षा संबंधी सावधानियों को बरतने को लेकर प्रथम बच्चे के जन्म के अंतराल के बाद दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रखने से होने वाले फायदे बताये गये.इस अवसर पर सरला सिन्हा, मीना कुमारी, शिवरानी, रेणु कुमारी, नीलम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.