?? ?? ???, ?? ???? ?? ?? ????

एक की मौत, दो मौके पर से भागेपुल के रेलिंग से टकराई ट्रिपल लोड बाइक नीचे जा गिरी करौं जा रहे थे मृतक दिलीप गोस्वामीरात में ही निकले थे तीनों असंतुलन खोने से हुआ हादसाफोटो 05 चितरा 01 घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण, बाईक के साथ मृतक पुल से टकराने के कारण बाईक चालक की मौतप्रतिनिधि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:49 PM

एक की मौत, दो मौके पर से भागेपुल के रेलिंग से टकराई ट्रिपल लोड बाइक नीचे जा गिरी करौं जा रहे थे मृतक दिलीप गोस्वामीरात में ही निकले थे तीनों असंतुलन खोने से हुआ हादसाफोटो 05 चितरा 01 घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण, बाईक के साथ मृतक पुल से टकराने के कारण बाईक चालक की मौतप्रतिनिधि, चितराथाना क्षेत्र के सिकटिया स्थित केनाल के पुल की रेलिंग से टकराने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जामताड़ा जिला के फतेहपुर अंतर्गत जरदीहा निवासी दिलीप गोस्वामी के रूप में हुई है. केनाल पुल के नीचे युवक का शव व बाइक मिला. आसपास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी वीके चौधरी दल बल मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि मृतक दिलीप गोस्वामी अपने बहनोई व एक अन्य के साथ करौं स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. चितरा के पास रास्ते में ही तीनों ने एक होटल में खाना खाया व शराब पी. फिर रात में ही करौं के लिए निकल पड़े. सिकटिया केनाल के चैन संख्या 37 के पुल के पास दिलीप ने बाइक से अपना संतुलन खो दिया व बाइक पुल के रेलिंग से जा टकराया. इसके बाद बाइक सहित दिलीप पुल से नीचे गिर गये. जिससे घटनास्थल पर ही दिलीप की मौत हो गयी. घटना से घबराये साथ चल रहे अन्य दो लोग मृतक को छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने मृतक के पास बरामद मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मृतक दिलीप अत्यधिक शराब पीया हुआ था. जिस कारण घटना हुई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।

Next Article

Exit mobile version