मुखिया के लिए 169 व वार्ड के 405 अभ्यर्थियों ने कटाया एनआरसारठ: पंचायत चुनाव तीसरा चरण- तैयारी पूरी, आज से होगा सारठ प्रखंड में नामांकन- प्रस्तावक द्वारा भी कराया जा सकता है नामांकन- 1 लाख 5 हजार 562 मतदाता करेंगे 402 पदों का फैसला- नामांकन के दौरान आरओ कार्यालय में तीन के ही प्रवेश की अनुमतिफोटो – बीडीओ सह आरओ प्रमोद कुमारदास जानकारी देते हुएसारठ. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के तीसरे चरण में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के 169 मुखिया के लिए एनआर कटाया गया. जिसमें महिला के 83 व पुरुष 86 अभ्यर्थी हैं. 405 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए एनआर कटाया. शुक्रवार को 11:00 बजे से नामांकन प्रारंभ होगा. मुखिया के लिए आरओ राधेश्याम प्रसाद व वार्ड के लिए बीडीओ प्रमोद कुमार दास अधिकृत हैं. बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के द्वरा तैयारी पूरी कर ली गयी है. यदि कोई अभ्यर्थी नामांकने के लिए नहीं आ सकते तो उनके प्रस्तावक भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन के दौरान तीन लोग कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं. सारठ: प्रखंड प्रोफाइलसारठ प्रखंड में कुल 1 लाख 5 हजार 562 मतदाता हैं. ये मतदाता 402 विभिन्न पदों के लिए अपने प्रत्याशी का चयन करेंगे. पुरुष मतदाता 56 हजार 216 व महिला मतदाता 50 हजार 346 है. प्रखंड क्षेत्र में कुल तीन जिला परिषद, 35 पंचायत समिति सदस्य, 27 मुखिया व 337 वार्ड पद का चयन होगा. मतदान के लिए कुल 337 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 269 मतदान भवन में अवस्थित हैं. जिसमें एक मतदान केंद्र वाला भवन-207, दो मतदान केंद्र वाला भवन- 58, तीन मतदान केंद्र वाला भवन- 02 व चार मतदान केंद्र वाला भवन- 02 है. 337 मतदान केेंद्रों में अधिकतर अतिसंवेदशील की श्रेणी में रखे गये हैं.
BREAKING NEWS
?????? ?? ??? 169 ? ????? ?? 405 ??????????? ?? ????? ????
मुखिया के लिए 169 व वार्ड के 405 अभ्यर्थियों ने कटाया एनआरसारठ: पंचायत चुनाव तीसरा चरण- तैयारी पूरी, आज से होगा सारठ प्रखंड में नामांकन- प्रस्तावक द्वारा भी कराया जा सकता है नामांकन- 1 लाख 5 हजार 562 मतदाता करेंगे 402 पदों का फैसला- नामांकन के दौरान आरओ कार्यालय में तीन के ही प्रवेश की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement