???? ????? ???? ??? ???????? ?????

जिला एक्रो योगा टीम जमशेदपुर रवानाफोटो संजीत जी के फोल्डर में -टीम में हैं 12 खिलाड़ी-सात से है स्टेट प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरझारखंड एक्रो योगा संघ के तत्वावधान में जमशेदपुर में आयोजित झारखंड स्टेट एक्रो योगा प्रतियोगिता में देवघर जिला योग टीम हिस्सा लेगी. शारदा योगा एक्रो क्लब के नेतृत्व में कुल 12 सदस्यीय टीम हिस्सा ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:38 PM

जिला एक्रो योगा टीम जमशेदपुर रवानाफोटो संजीत जी के फोल्डर में -टीम में हैं 12 खिलाड़ी-सात से है स्टेट प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरझारखंड एक्रो योगा संघ के तत्वावधान में जमशेदपुर में आयोजित झारखंड स्टेट एक्रो योगा प्रतियोगिता में देवघर जिला योग टीम हिस्सा लेगी. शारदा योगा एक्रो क्लब के नेतृत्व में कुल 12 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है. टीम छपरा-टाटा एक्सप्रेस से जमशेदपुर के लिए रवाना हुई. विप्लव विश्वास टीम मैनेजर है़ इसमें एक खिलाड़ी आर्थिक रूप से कमजोर होने से पिछड़ रहा था. वह आरएल सर्राफ स्कूल का विद्यार्थी है. उसे देवघर फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक सह आरएल सर्राफ स्कूल के गेम टीचर संदीप गोस्वामी ने आने-जाने का खर्च देकर प्रोत्साहित किया. इस संबंध में शिक्षक संदीप गोस्वामी ने बताया कि सूरज नाम का खिलाड़ी गत वर्ष भी स्टेट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान लाया था. इस बार नहीं जाने की बात सुन कर मन विचलित हुआ. खेल को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद दी है.

Next Article

Exit mobile version