???? ??? ?????? ?? ?? ??? 12 ? ????? ????? ?? 55 ???????? ?? ???? ???
करौं में मुखिया पद के लिए 12 व वार्ड सदस्य के 55 अभ्यर्थी ने परचा भरा करौं : पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के अंतिम दिन गुरूवार को नामांकन के प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों व समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही. अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ परचा दाखिल करने के लिए […]
करौं में मुखिया पद के लिए 12 व वार्ड सदस्य के 55 अभ्यर्थी ने परचा भरा करौं : पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के अंतिम दिन गुरूवार को नामांकन के प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों व समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही. अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ परचा दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. मुखिया के नामांकन के लिए 12 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए 55 अभ्यर्थियों ने परचा भरा.मुखिया के लिए इन्होंने किया परचा दाखिल किया1.जोबा आचार्यजी-करौं पंचायत2.कुंती देवी-डिंडाकोली3.अशोक भोक्ता-सिरसा4.अनोखा देवी-करौं5.राजेंद्र कुमार दास-कसैया6.नंनन सोरेन-रानीडीह7.सबीना बीबी-नागादरी8.अझोला देवी-बघनाडीह9.मालती देवी-सिरसा10.ललन महरा-सिरसा11.दीपा मरांडी-बदिया12.मो इसराइल-टेकरा