???? ?? ???????? ?? ?? ?????
कुएं से विवाहिता का शव बरामदसारवां. थाना क्षेत्र के सकरिया बहियार स्थित एक कुएं से पुलिस ने विवाहित महिला का शव बरामद किया है. इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका की शिनाख्त बाराटांड़ सकरिया निवासी मुन्नी देवी (22) के रुप में की गयी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज […]
कुएं से विवाहिता का शव बरामदसारवां. थाना क्षेत्र के सकरिया बहियार स्थित एक कुएं से पुलिस ने विवाहित महिला का शव बरामद किया है. इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका की शिनाख्त बाराटांड़ सकरिया निवासी मुन्नी देवी (22) के रुप में की गयी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इस संबंध में छानबीन चल रही है. घटना पर मृतका के मायके वाले जो भी बयान देंगे. उसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा.