????????: ?????? ?? 121 ? ????? ????? ?? 273 ??????????? ?? ????? ????

पालोजोरी: मुखिया के 121 व वार्ड सदस्य के 273 अभ्यर्थियों ने खरीदा एनआरफोटो- नाजिर रसिद कटवाने के लिए जुटी भीड़ प्रतिनिधि, पालोजोरीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए गुरुवार से पालाजोरी प्रंखड में नाजीर रसीद खरीदने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गयी. वार्ड व मुखिया पद के लिए नाजिर रसीद काटने के लिए अलग-अलग काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:36 PM

पालोजोरी: मुखिया के 121 व वार्ड सदस्य के 273 अभ्यर्थियों ने खरीदा एनआरफोटो- नाजिर रसिद कटवाने के लिए जुटी भीड़ प्रतिनिधि, पालोजोरीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए गुरुवार से पालाजोरी प्रंखड में नाजीर रसीद खरीदने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गयी. वार्ड व मुखिया पद के लिए नाजिर रसीद काटने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था. पुलिस पदाधिकारी भी मुस्तैदी से तैनात थे. पहले दिन कुल 394 नाजिर रसीद काटा गया. मुखिया पद के लिए 121 जबकि वार्ड सदस्य के लिए 273 नाजिर रसीद कटे. मुखिया पद के लिए सबसे ज्यादा 11 नाजिर रसिद कांकी पंचायत से कटे. महुआडाबर पंचायत से मुुखिया पद के लिए किसी ने भी नाजिर रसिद नहीं कटवाया. कहां कितना कटा नाजीर रसीदपंचायत का नाम ——-नाजिर रसिदजीवनाबांध- 10, कचुवासोली-3, दुधानी – 5, बंसबुटिया – 7, कंुुजबोना- 5, पालाजोरी – 6, भुरकुंडी – 5, सगराजोर-4, धावा-6, पथरघटिया-7, बड़जोरी-5, मटियारा-3, बगदाहा-4, सिमलगढ़ा-2, कुजोड़ा-3, पहरुडीह-8, खागा-8, ज्मुआ-2, कांकी -11, धावा-6, रघुवाडीह-3, बसहा-5, कसरायडीह-1, बिराजपुर-3, बांधडीह -4वकीलों ने भी लगाया टेबुलपालोजोरी. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन प्रखंड मुख्यालय के आसपास कई वकीलों ने टेबुल लगाये हुए थे. शपथ पत्र बनाने के लिए वकीलों के साथ नौटरी पदाधिकारी भी पालोजोरी में ही मौजूद थे. इस दौरान पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वाले कई लोगों को वकीलों के समक्ष सलाह मशविरा लेते देखे गए. इससे लोगों को सहूलियत हुई.आज से दाखिल होगा नामांकनपालोजोरी. मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए आज से अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन छह से 12 नवंबर तक दाखिल होगा. स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक व नाम वापसी 18 से 19 नवंबर तक होगा. 20 नवंबर को चुनाव चिह्न का वितरण किया जायेगा. पांच दिसंबर को मतदान व 13 दिसंबर को मतगणना होगा.————————————— नामांकन प्रपत्र जमा लेने के लिए मुखिया व वार्ड पद के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, 12 नवंबर तक लिए जाएंगे नामांकनप्रतिनिधि, पालोजोरीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पालोजोरी प्रखंड 5 नवम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ. 6 नवम्बर शुक्रवार से नामजदगी का पर्चा लिया जाएगा. पालाजोरी प्रखंड में 25 ग्राम पंचायत के साथ-साथ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र अर्थात वार्डो की कुल संख्या 321 है. प्रखंड मुख्यालय में इन दोनों पदों के लिए नामांकन प्रपत्र लिए जाएंगे. मुखिया पद के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार, जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए बीडीओ विशाल कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. मुख्यालय स्थित बीडीओ चेम्बर में मुखिया पद के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वार्ड सदस्य पद के लिए 3 अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. पहले काउंटर में कचुवासोली, जीवनाबांध, दुधानी, बंसवुटिया, कुंजबोना, पालोजोरी, भुरकुंडी व सगराजोर पंचायत के वार्ड प्रत्याशियों से नामांकन प्राप्त किए जाएंगे. वहीं काउंटर संख्या 2 में बांधडीह, मटियारा, महुवाडाबर, बसाहा, धावा, पथरघटिया, पहरुडीह व विराजपुर पंचायत के विभिन्न वार्डो के प्रत्याशियों से नामांकन लिया जाएगा. जबकि काउंटर संख्या 3 में शेष बचे 9 पंचायतों के कांकी, रघुवाडीह, खागा, बरजोड़ी, जमुवा, कुंजोड़ा, कसरायडीह, बगदाहा व सिमलगढा पंचायत के वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों से नामांकन लिए जाएंगे. काउंटर नंबर 1 जो प्रमुख के चेम्बर में बनाया गया है उसमें बीडीओ सह वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों से नामांकन प्रपत्र लेंगे. वहीं काउंटर संख्या 2 में बीपीआरओ सह वार्ड सदस्य पद के सहायक निर्वाची पदाधिकारी विरेंद्र राम व काउंटर नंबर 3 में वार्ड सदस्य पद के एक अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडब्लू सुधिर कुमार नामांकन प्रपत्र प्राप्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version