???? ???? ??? ???? ?? ??????
मंडल कारा में चेचक का प्रकोपदेवघर. इन दिनों मंडल कारा में चेचक का प्रकोप है. कारा के अंदर करीब आधे दर्जन बंदी चेचक से पीड़ित हैं. करीब आधे दर्जन बंदियों को कारा के अंदर अस्पताल में भरती कर रखा गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर काराधीक्षक सत्येंद्र ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने […]
मंडल कारा में चेचक का प्रकोपदेवघर. इन दिनों मंडल कारा में चेचक का प्रकोप है. कारा के अंदर करीब आधे दर्जन बंदी चेचक से पीड़ित हैं. करीब आधे दर्जन बंदियों को कारा के अंदर अस्पताल में भरती कर रखा गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर काराधीक्षक सत्येंद्र ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पहले से कुछ बंदियों को चेचक हुआ था, जो स्वस्थ हुए. इसके बाद फिर दो दिन पूर्व बाहर से चेचक पीड़ित बंदी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. हलांकि पूरी तरह चेचक पीड़ित बंदियों को अलग से कारा के अस्पताल में रखा गया है.