देवघर. बाबा मंदिर की ओर से इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री ने काली पूजा व दीपावली मनाने की तिथि तय कर ली है़ इस्टेट पुराेहित के अनुसार, दस नवंबर मंगलवार को बाबा मंदिर कार्यालय में स्थित दुर्गा मंडप में तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा रात को प्रारंभ होगी जो देर रात तक संपन्न होगी.
वहीं प्रकाश पर्व दीपावली ग्यारह नवंबर बुधवार को तय हुआ है़ वहीं किसानों का महापर्व नवान्न 23 नवंबर सेमवार को तय हुआ है़.
इस दिन किसान अपने खतों से उपजे नये अन्न को बाबा पर अर्पण कर नये अन्न का ग्रहण करेंगे़ वहीं स्थानीय परंपरा अनुसार बाबा को नया अन्न अर्पण करने के उपरांत अग्नि में अन्न की आहूति के पश्चात भूज दान के माध्यम से अपने पर्वजों को भी नये अन्न को ग्रहण करा कर लोक पर्व नवान्न करेंगे़.