23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

?????? ?? 30 ? ????? ?? 61 ??????????? ?? ??? ????

मुखिया के 30 व वार्ड के 61 अभ्यर्थियों ने भरा परचाफोटो 1 निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी 2 सभी मुखिया प्रत्याशीयों का 3 सूरक्षा का जायजा लेते थाना प्रभारी चन्दन सिंह 5 वार्ड सदस्यों के नामांकण के लिए मौजुद बीडीओ 6 समर्थकों के साथ नामांकण में पंहुचे झिलुवा पंचायत […]

मुखिया के 30 व वार्ड के 61 अभ्यर्थियों ने भरा परचाफोटो 1 निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी 2 सभी मुखिया प्रत्याशीयों का 3 सूरक्षा का जायजा लेते थाना प्रभारी चन्दन सिंह 5 वार्ड सदस्यों के नामांकण के लिए मौजुद बीडीओ 6 समर्थकों के साथ नामांकण में पंहुचे झिलुवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मीना देवी कासारठ बाजार. तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 30 व वार्ड सदस्यों के लिए 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए कुल अभ्यर्थियों में 13 पुरुष व 17 महिलाएं जबकि वार्ड सदस्य के लिए 61 में 31 पुरुष व 30 महिलाएं शामिल है. गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. तीन बजे के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन दर्ज नहीं किया गया. मुखिया प्रत्याशी का नामांकन का समय 3 बजे तक ही है. समर्थकों के साथ ताम–झाम से पहुंचे अभ्यर्थीनामांकन परचा दाखिल करने के लिए मुखिया पद के अभ्यर्थी अपने–अपने समर्थकों के साथ पूरे तामझाम के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. सबैजोर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जय कुमार सिंह, बामनगामा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी, निलम सिंह, बेबी देवी, देवरानी देवी ठाडी पंचायत से दिलीप भोक्ता एवं कृष्णा प्रसाद मंडल, सारठ पंचायत से कलाम शेख, झिलुवा से मीना देवी समेत सुमित्रा देवी, महेन्द्र सिंह समेत अन्य अभ्यर्थियों के साथ भारी संख्या में समर्थक पहुंचे थे. फुलचुवां पंचायत से मुखिया पद के लिये अजीत यादव व पत्नी रीता देवी दोनों ने अलग–अलग नामांकन परचा दाखिल किया. एनआर कटाने के लिए दिखी भीड़सारठ. पंचायत चुनाव के दूसरे दिन भी नजिर रसीद कटाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गयी. दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 57 व 162 वार्ड सदस्य पद के लिए नाजिर रसीद कटाया गया. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल रही तैनात सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल सुबह से ही तैनात थी. थाना प्रभारी चंदन सिंह सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते रहे. मौजूद पुलिस बलों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया.मुखिया पद के लिए इन्होंने भरा परचामीना देवी – झिलुवा युधिष्ठिर राय – फुलचुवां महेन्द्र सिंह – बोचबांध कलाम शेख – सारठबेबी देवी – बामनगामारीता देवी – फुलचुंवाअजीत कुमार यादव – फुलचुवांसुमित्र देवी – कुकराहासरिता देवी – पथडडादिलीप महतो – फुलचुंवामुन्नी देवी – आराजोरीबिजय कुमार राव – सधरियासिता देवी – कैराबांकनरेश रजवार – चितरागौरी देवी – मझलाडीहसेनोका नन्दन – बगडबरानिलम सिंह – बामनगामाललिता देवी – दुमदुमीराधा कुमारी – बसाहाटांड़जयकुमार सिंह– सबैजोरबेबी देवी – बामनगामारीना देवी – पथडडाकुष्णा प्रसाद मंडल – ठाडीदेवन्ती देवी – नवादादेवरानी देवी – बामनगामादिलीप भोक्ता – ठाडी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel