11 ?? 25 ????? ?? ???? ?????? ??????? ??????

11 से 25 नवंबर तक लिया जायेगा ट्रैफिक ब्लाॅकप्रतिनिधि, जसीडीह पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्‍शन में बोदमा एवं जामताड़ा स्‍टेशन के बीच अप मेन लाइन पर रेलवे ट्रैकों का अनुरक्षण का कार्य किया जायेगा. इसे लेकर ट्रैफिक ब्लाॅक लिया जायेगा. इस संबंध में मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:07 PM

11 से 25 नवंबर तक लिया जायेगा ट्रैफिक ब्लाॅकप्रतिनिधि, जसीडीह पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्‍शन में बोदमा एवं जामताड़ा स्‍टेशन के बीच अप मेन लाइन पर रेलवे ट्रैकों का अनुरक्षण का कार्य किया जायेगा. इसे लेकर ट्रैफिक ब्लाॅक लिया जायेगा. इस संबंध में मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि 11 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार तथा रवि‍वार को 05:45 बजे से लेकर 09:15 तक 3:30 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ब्लॉक के दिन 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर जो आसनसोल से 07:30 बजे खुलती है वह 30 मि‍नट पहले 07:00 बजे आसनसोल से खुलेगी. साथ ही 73539 अंडाल-जसीडीह-बरापलासी डीइएमयू पैसेंजर ट्रेन अंडाल से 06:35 बजे नि‍र्धारि‍त समय पर खुलती है, वह 35 मि‍नट देरी से 07:10 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version