??? ???? ?? ???????? ????????? ??????
मां अंबे का वरदीक्षा कार्यक्रम आयोजित फोटो संख्या-8,9मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित आरएसएस भवन सभागार में शुक्रवार को वरदीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वन्नेंसट टेंपल चैन्नई से आयी रूपाली दासा द्वारा वरदीक्षा माला कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला व पुरूष शामिल हुई. दासा जी ने […]
मां अंबे का वरदीक्षा कार्यक्रम आयोजित फोटो संख्या-8,9मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित आरएसएस भवन सभागार में शुक्रवार को वरदीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वन्नेंसट टेंपल चैन्नई से आयी रूपाली दासा द्वारा वरदीक्षा माला कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला व पुरूष शामिल हुई. दासा जी ने वरदीक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि मानव जीवन में उन्नती के कई रास्ते हैं. लेकिन उसे अपनाने के लिए मेहनत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में उन्नति का सबसे बड़ा रोधक झूठ है. कहा कि झूठ के सहारे जीवन में कभी सफलता नहीं मिल सकती है. उन्होंने बताया कि बड़ी या छोटी झूठ से लोगों को कभी-कभी बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने लोगों को सच बोलने की सलाह दी. इस अवसर पर दर्जनों महिला, पुरूष मौजूद थे.