????? ?????? ?? ???? ??? ????
संगठन मजबूती को लेकर हुई बैठक फोटो संख्या-1 या 2मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पसिया में संस्कार साख व बचत स्वालंबी सहकारी समिति के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संगठन मजबूत करने के लिए लोगों को संगठन से जुड़ने की अपील की गयी. इस अवसर पर युवा समाज सेवी कुंदन भगत ने बताया […]
संगठन मजबूती को लेकर हुई बैठक फोटो संख्या-1 या 2मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पसिया में संस्कार साख व बचत स्वालंबी सहकारी समिति के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संगठन मजबूत करने के लिए लोगों को संगठन से जुड़ने की अपील की गयी. इस अवसर पर युवा समाज सेवी कुंदन भगत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कहा कि इसके माध्यम से शिक्षा, व्यापार, पशुपालन, मुरगी पालन, मछली, कंप्यूटर, सिलाई व कढाई आदि की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया गया. उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े हर लोग अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम पांच लोगों को समिति से जुड़ें. ताकि संगठन मजबुत हो सके. कहा कि हर सदस्य समिति के लिए महत्वपूर्ण है. मौके पर मो इनामुल अंसारी, मो अफरोज शेख, इरशाद शेख, अलाउद्वीन शेख, नीरंजन कुमार पांडेय, बबलु कुमार रवानी, शाहीद हुसैन, जुवैद शेख आदि मौजूद थे.