18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?????? ?????????? : ????????? ?? ???????? ?? ????? ????

ओके :: हरिनाम संकीर्त्तन : मिथिलांचल के कलाकारों ने बांधा समां- विद्यापति संस्थान के कलाकारों ने मिथिला की छोड़ी छाप- देर रात तक बाबा के भजन झूमे भक्तफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधिदेवघर : पंडा कीर्तन मंडली के बैनर तले बाबा मंदरि परिसर में जारी मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन में शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर मंच […]

ओके :: हरिनाम संकीर्त्तन : मिथिलांचल के कलाकारों ने बांधा समां- विद्यापति संस्थान के कलाकारों ने मिथिला की छोड़ी छाप- देर रात तक बाबा के भजन झूमे भक्तफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधिदेवघर : पंडा कीर्तन मंडली के बैनर तले बाबा मंदरि परिसर में जारी मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन में शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर मंच से मिथिला से आये विद्यापति सेवा संस्थान के कलाकरों ने देर रात तक समा बांधा़ संस्थान के डॉ. बैद्यनाथ चौधरी ने कलाकारों का परिचय करवाते कीर्तन मंडली के सभी सदस्यों का अभिवादन किया़ मुख्य गायकों ने गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की. मुख्य गायक रत्न कुंज बिहारी ने देवघर के वासी बाबा सुनियो अरजीया हमार…, गहल चरण हम तोर…, एक बेरी हमरो…, पूजाक हेतु शंकर आयल छी…वहीं गायिका ममता ठाकुर ने तुलसी दास रचित गाइये गणपित जग वंदन…, कनक मधूर शिखा वासी… डमरु हे गौरी लय गैले चोर…, जय जय भैरवी असूर भयावनी…, आदि भजनों को प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी़ गायक दुखी राम ने पुरुष व महिला के आवाज में भजन प्रस्तुत कर आश्चर्यचकित कर दिया़ इसके अलावा ओम प्रकाश सिंह, कन्हैया जी, ब्रह्मदेव राय, गोविंद पांडे ने भी देर रात तक श्रोताओं को झूमाया. भजन संध्या में ऑरगेन पर इंद्रकांत झा, राम बहादुर दास तबला पर हीरा झा, पंडित रमेश कुमार मल्लिक व बबलू सिंह, नाल पर मनोज मुखिया, भगवान झा पैड पर संगत कर रहे थे. इश्वर पासवान व केशव झा के अलावा आकशवाणी के मणीकांत झा उदघोषक की भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें