??? :: ??????? ?? ?????? ???? ??????? ???? : ??????
ओके :: किसानों को मिलेगी सुलभ बैंकिंग सेवा : डीडीएमफोटो : सुुभाष में50 व्यवसाय प्रतिनिधियों को दिया बेसिक बैकिंग का प्रशिक्षणग्राहक सेवा केन्द्र की जिम्मेवारी संभालेंगे प्रतिनिधिसंवाददाता, देवघर नाबार्ड के सहयोग से देवघर-जामताड़ा कॉपरेटिव बैंक द्वारा चयनित 50 व्यवसाय प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया. इसमें प्रतिनिधियों को ग्राहक सेवा केंद्र […]
ओके :: किसानों को मिलेगी सुलभ बैंकिंग सेवा : डीडीएमफोटो : सुुभाष में50 व्यवसाय प्रतिनिधियों को दिया बेसिक बैकिंग का प्रशिक्षणग्राहक सेवा केन्द्र की जिम्मेवारी संभालेंगे प्रतिनिधिसंवाददाता, देवघर नाबार्ड के सहयोग से देवघर-जामताड़ा कॉपरेटिव बैंक द्वारा चयनित 50 व्यवसाय प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया. इसमें प्रतिनिधियों को ग्राहक सेवा केंद्र में काम करने की जानकारी दी गयी. प्रतिनिधियों को बेसिक बैंकिंग, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर नाबार्ड के डीडीएम बैद्यनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को सहकारी बैंक के व्यवसाय प्रतिनिधि के माध्यम से सुलभ बैंकिंग सुविधा मिलेगी. इसमें नाबार्ड सहयोग करेगी. इससे राज्य में सहकारी बैंक भी मजबूत होगा. इस मौके पर वनाचंल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश प्रसाद सिंह, जेएस पांडे, मिथिलेश कुमार व संचालक श्रीकांत यादव आदि थे.