17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव की तैयारी: जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक, डीसी ने कहा बीडीओ जल्द तैयार करें कम्यूनिकेशन प्लान

देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा के लिए निवार्ची पदाधिकारियों, कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदधिकारियों से कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही वैसे बूथों की […]

देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा के लिए निवार्ची पदाधिकारियों, कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदधिकारियों से कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही वैसे बूथों की जांच कर लेने तथा वहां प्राप्त तंरगों से संबंधित सर्विस प्रोभाइडर की पहचान करने को कहा गया.

क्लस्टर में हो बुनियादी सुविधा
समान्य प्रेक्षक मधुपुर ने सभी निवार्ची पदाधिकारियों से बूथ संबंधी जानकारी अंकित कराने तथा वहां बुनियादी सुविधा सुनिश्चित कराने को कहा. समान्य प्रेक्षक देवघर ने मोहनपुर में तीन, देवीपुर में तीन तथा देवघर में 6 कलस्टर बनाये जाने की जानकारी पर वहां प्रकाश के साथ बुनियादी सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सभी निवार्ची पदाधिकारियों को हस्तपुस्तिका की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मतदान मुहर वाले रबर की मजबूती से सटे होने की जांच कर लेने को कहा गया. ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो. बैठक में देवघर एवं मधुपुर अनुमंडल के समान्य तथा व्यय प्रेक्षक एवं डीडीसी शामिल हुए.

मतपत्रों की छपाई चरणवार हो
डीसी ने कहा : मतपत्रों की छपाई के लिए प्रतिनियुक्त चरणवार वरीय पदाधिकारियों मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, डायरेक्टर डीआरडीए तथा प्रबंध निदेशक स्पीयाडा को कोलकाता जाने वाले सहायक निवार्ची पदाधिकारी का संपर्क संख्या तथा प्रस्थान विवरण ससमय उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि संपत्ति विरुपण अधिनियम, ध्वनि विस्तारक संबंधी नियम, वाहन अनुमति संबंधी नियम तथा मुद्रण संबंधी नियमों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें. इसके लिए थाना प्रभारी को हर अनुमति की जानकारी दी जाये तथा निर्धारित वाहन पर उचित रंग का अनुमति आदेश सटा हो, इसे सुनिश्चित किया जाये. प्रतिक आवंटन संबंधी जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों से प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त कर लें.

उड़नदस्ता दल कंट्रोल रूम से संपर्क में रहें
डीसी ने कहा कि कम्पोजिट कंट्रोल रुम के दूरभाष संख्या 06432–235719 से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उड़न दस्ता के माध्यम से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेें. पुलिस की सम्पर्क संख्या 100 भी नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क संख्या से इन्टर कनेक्टेड रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का प्रचार प्रारंभ हो गया है परंतु उड़न दस्ता दल के लिए आवंटित 13 गाड़ियों में से दो ही गाड़ी प्राप्त किया गया है. अचार संहिता के समुचित अनुपालन के लिए शीघ्र सभी उड़न दस्ता दल से गाड़ी प्राप्त करवाकर कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें