आक्रोश: मुन्नी देवी हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग, शव के साथ किया कुंडा मोड़ जाम

देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के बाराटांड़ सकरिया निवासी विवाहिता मुन्नी देवी की लाश के साथ मायके वालों ने पुराना कुंडा थाना मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर में देवघर-सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया. परिजन मुन्नी देवी के हत्यारोपित ससुराल वालों को अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं कर पाने का विरोध जता रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:05 AM

देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के बाराटांड़ सकरिया निवासी विवाहिता मुन्नी देवी की लाश के साथ मायके वालों ने पुराना कुंडा थाना मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर में देवघर-सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया. परिजन मुन्नी देवी के हत्यारोपित ससुराल वालों को अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं कर पाने का विरोध जता रहे थे.

वहीं घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के नहीं आने तक अड़े रहे. उनलोगों द्वारा दोपहर करीब दो बजे से जाम आरंभ किया गया. सड़क पर महिलाएं, बच्चे समेत पुरुष सदस्य भी मौजूद होकर एक साथ घटना का विरोध कर रहे थे. मुख्य पथ पर वे लोग बांस-बल्ला लगा रखे थे. इससे साइकिल व बाइक को गुजरना मुश्किल हो गया था. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार बन गयी थी.

घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो समेत एएसआइ एमएन दुबे सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. जाम कर रहे लोगों को जानकारी दी गयी कि सारवां थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. रात को पुलिस ने छापेमारी की थी किंतु घर से सभी आरोपित फरार मिले. बावजूद आक्रोशित परिजन सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद मामले की जानकारी पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय पहुंचे और काफी मशक्कत से लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. एसडीपीओ ने पत्रकारों से कहा आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है. कोर्ट से वारंट, इश्तेहार व कुर्की की प्रक्रिया करायी जायेगी. जाम में काफी देर तक स्कूली बसें भी फंसी रही. इस दौरान स्कूली बसों पर सवार बच्चों को भूख से कठिनाई भी हुई.

Next Article

Exit mobile version