???????, ??????? ???? ??????? ???? 50 ????????????? ?? ??????

एसडीपीओ, मोहनपुर थाना प्रभारी समेत 50 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा – महिला व बच्चाें को रात में पीटकर नकदी व जेवर लूटने का आरोपविधि संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी रामलखन महथा ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पीसीआर संख्या 1171/15 दाखिल किया है. इस मामले में देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय, मोहनपुर थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

एसडीपीओ, मोहनपुर थाना प्रभारी समेत 50 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा – महिला व बच्चाें को रात में पीटकर नकदी व जेवर लूटने का आरोपविधि संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी रामलखन महथा ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पीसीआर संख्या 1171/15 दाखिल किया है. इस मामले में देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय, मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा समेत 50 पुलिसकर्मियों को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी बलसरा गांव का कानून के दायरे में रहने वाला नागरिक है और बाघाकुरा मौजा की जमीन का पावर ऑफ एटर्नी धारक है. जमीन की कीमत करीब दो अरब आंकी गयी है. इसी जमीन पर माफिया की नजर रहने के चलते आरोपितों ने साजिश के तहत दो मुकदमा कर दिया. दर्ज मुकदमा के अनुसार माफिया के प्रभाव में आकर आरोपितों ने करीब 10:45 बजे परिवादी के घर पर धावा बोला एवं मेन गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया. घर में महिला व बच्चियां थी. जिससे अभद्रता की तथा बक्सा की चाबी जबरन छीन कर करीब पांच लाख रुपये का जेवर व 70 हजार नकद लूट लिया. गैस कटर से घर का दरवाजा, खिड़की काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे करीब 25 लाख रुपये की क्षति हुई. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.——————बाइक नहीं देने पर मुंद्रिका पर बरपा कहरदेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना क्षेत्र के बजरमरूआ गांव की रहने वाली मुंद्रिका देवी ने पीसीआर संख्या 1173/15 दाखिल किया है. इस केस में पति प्रकाश दास के अलावा द्वारिका दास, कौशल्या देवी, अर्जुन दास व बबलू दास को आरोपित किया है. कहा है कि पांच साल पहले उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद दांपत्य जीवन ठीक चला और दो बच्चे पैदा हुए. दूसरा बच्चा बेटी जन्मी, तो ससुराल वाले दहेज में बाइक तथा 50 हजार रुपये नकद मांगा. जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है.

Next Article

Exit mobile version