??? ????? ????????? ??????? ???? ?? ???? ????????

जिप सदस्य प्रत्याशी उर्मिला देवी ने किया जनसंपर्कतसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम जसीडीह. जिला परिषद भाग दो की प्रत्याशी उर्मिला देवी ने शनिवार को समर्थकों के साथ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. उन्होंने जगदीश प्रसाद राय, सुबोध कुमार राय, रूपेश राय, मुकेश, रामदेव पासवान, कामदेव, परशुराम, रूस्तम आदि के साथ कुसमिल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:48 PM

जिप सदस्य प्रत्याशी उर्मिला देवी ने किया जनसंपर्कतसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम जसीडीह. जिला परिषद भाग दो की प्रत्याशी उर्मिला देवी ने शनिवार को समर्थकों के साथ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. उन्होंने जगदीश प्रसाद राय, सुबोध कुमार राय, रूपेश राय, मुकेश, रामदेव पासवान, कामदेव, परशुराम, रूस्तम आदि के साथ कुसमिल, सकरीगली, पैनी, ओझा जमुआ, चोलडीहा, कोल्हाबाद, जमनी, राकुडीह, पांडेडीह, घनघर, बसतपुर, धरवाडीह, भलझर, घोरलास आदि गांवों के ग्रामीणों से संपर्क कर वोट मांगा.