??? ????????? ?? ???????? ?? ?? ????

जिप प्रत्याशी ने मतदाताओं से की अपील फोटो सिटी में प्रमोद वर्मा नाम से सेव. देवघर : प्रखंड के जिला परिषद भाग संख्या तीन के प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में प्रत्याशी श्री वर्मा ने अपने चुनाव क्षेत्र के चांदडीह, काशीडीह, वंदे, बंसवरिया, योगीडीह आदि गांव जाकर मतदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:37 PM

जिप प्रत्याशी ने मतदाताओं से की अपील फोटो सिटी में प्रमोद वर्मा नाम से सेव. देवघर : प्रखंड के जिला परिषद भाग संख्या तीन के प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में प्रत्याशी श्री वर्मा ने अपने चुनाव क्षेत्र के चांदडीह, काशीडीह, वंदे, बंसवरिया, योगीडीह आदि गांव जाकर मतदाताओं से अपने चुनाव चिह्न एयरकंडीशन छाप पर वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी.मौके पर उनके साथ अशोक वर्मा, महावीर साह, मांगन साह, भास्कर साह, मुकेश दास, सानु साह, इस्पाक अंसारी, इतवाल अंसारी, रहमुल अंसारी आदि शमिल थे.