??? :: ?? ????? ?? ???-???? ??? ???? ?? ?????

ओके :: छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटे नप कर्मी लगातार खबर छपने के बाद जागा नगर पर्षद प्रशासननप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाटों का जायजातालाबों सफाई व छठ घाट निर्माण कार्य में जुटे नपकर्मीफोटो संख्या-8प्रतिनिधि, मधुपुर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई कार्य शुरू नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:17 PM

ओके :: छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटे नप कर्मी लगातार खबर छपने के बाद जागा नगर पर्षद प्रशासननप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाटों का जायजातालाबों सफाई व छठ घाट निर्माण कार्य में जुटे नपकर्मीफोटो संख्या-8प्रतिनिधि, मधुपुर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई कार्य शुरू नहीं होने संबंधी प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद नगर पर्षद प्रशासन जाग गया है. शनिवार से विभिन्न तालाबों में छठ घटों की सफाई की शुरू हो गई है. सफाई को लेकर नप अध्यक्ष संजय यादव व कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने झील, तालाब व छठ घाटों का जायजा लिया. वहीं नप कर्मियों ने घाट निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. शहर के लखना तालाब, मछुवाटांड़ नदी, सागर तालाब लालगढ समेत अन्य छठ घाटों का जायजा लिया. मौके पर आशुतोष कुमार ने कहा कि छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर पर्षद द्वारा छठ घाटों की निरीक्षण किया गया. बताया कि झील तालाब में घाट निर्माण के लिए कर्मियों को लगाया गया है. जल्द ही अन्य तालाब व नदी की साफ-सफाई कराया जाएगा. इस अवसर पर राजेंद्र चौबे, रामदेव राम, अधीर चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version