मधुपुर : पथलचपटी निवासी इमामउद्दीन अंसारी को थाना में तीन दिन से हिरासत में रखने का मामला वरीय अधिकारियों के पास पहुंचने पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह थाना पहुंचकर मामले की जांच कर उसे छुड़वा दिया है. बताया जाता है कि 65 हजार का चेक बाउंस करने की शिकायत थाना में इमामउद्दीन के खिलाफ की गई थी.
आरोपी को गुरुवार शाम को पकड़कर थाना लाया व हिरासत में रखा था. तीन दिन तक हिरासत में रखने का मामला तुल पकड़ लिया और इसकी शिकायत लोगों ने एसपी व डीजीपी तक को दूरभाष पर की.
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने मामले की जांच कर मुंशी शंभु सिंह को हटाने व अन्य पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की है. इधर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष ने सुलहनामा के लिए समय मांगा था.