??????? ??? ??????? ?????? ???? ??????? ?????

गायत्री शक्तिपीठ में जिला संयुक्त समन्वय की बैठक, लिया निर्णयदीपावली में गायत्री परिवार नहीं जलायेगा पटाखातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित पुलिस लाइन के समीप गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को जिला संयुक्त समन्वय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला प्रतिनिधि कुलदीप महतो ने की. बैठक के दौरान विभन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:04 PM

गायत्री शक्तिपीठ में जिला संयुक्त समन्वय की बैठक, लिया निर्णयदीपावली में गायत्री परिवार नहीं जलायेगा पटाखातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित पुलिस लाइन के समीप गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को जिला संयुक्त समन्वय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला प्रतिनिधि कुलदीप महतो ने की. बैठक के दौरान विभन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई निर्णय लिया गया. उक्त जानकारी गायत्री शक्तिपीठ देवघर के मीडिया प्रभारी उमाकांत राय ने दी. उन्होंने कहा कि बैठक में मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किया गया. वही मंडलों द्वारा स्वाध्याय-सत्संग करने पर जोर दिया गया. देवघर जिले में बसंत पंचमी तक 21 पंचकुुंडीय गायत्री महायज्ञ कराने पर विचार-विमर्श किया गया. ताकि विचार प्रदुषण व वायु प्रदुषण दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि अभी तक 21 पंचकुंडीय यज्ञ एवं 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने का संकल्प लिया गया है. 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण आधारित मधुपुर में कराने की स्वीकृति तीन मार्च 16 से मिली है. दीपावली में गायत्री परिवार द्वारा पटाखा का उपयोग नहीं करने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही गायत्री परिवार गायत्री पुस्तक ज्ञान आदि के प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया. बैठक में रिटार्ड आईजी शशिनाथ झा, विनोद सिन्हा, उमाकांत राय, राजाराम साव, अवध किशोर कापरी, शिव प्रसाद वान प्रसथी, शोभा वर्णवाल, राधा भारती, सुनैयना वर्णवाला, कुसुम देवी, सुधा देवी, क्रांति देवी, उपेंद्र कर्ण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version