??????? ??? ?????? ?? ???? ???? ????

बाबाधाम में धूमधाम से होगी काली पूजासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अमावस्या पर मां काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. इस अवसर पर देवी मंडपों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. शहर के बाबा मंदिर परिसर, घड़ीदार मंडप, भीतरपाड़ा, भैया दलान, बिलासी बरगाछ, झौंसागढ़ी काली मंदिर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:36 PM

बाबाधाम में धूमधाम से होगी काली पूजासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अमावस्या पर मां काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. इस अवसर पर देवी मंडपों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. शहर के बाबा मंदिर परिसर, घड़ीदार मंडप, भीतरपाड़ा, भैया दलान, बिलासी बरगाछ, झौंसागढ़ी काली मंदिर, बरमसिया काली मंडा, बंपास टाउन काली मंडप, बैद्यनाथपुर मंडप सहित एक सौ से अधिक देवी शक्ति मंदिरों में मां की पूजा की जायेगी. मां की पूजा की तैयारी में समिति के सदस्य जुट गये हैं. मंडप का रंग-रोगन किया जा रहा है. इस संबंध में पं कामेश्वर नाथ मिश्र ने बताया कि मंगलवार को रात्रि 8:34 से अमावस्या शुरू हो जायेगा. यह बुधवार रात्रि 10:30 बजे तक रहेगा. भक्त अपनी सुविधानुसार पूजा कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version