???? ??????????? ??? ?? ????? ??:????? ????????? ?????

पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरदेवघर. पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से शिवगंगा तट पर सभा के स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया़ यह दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक चला. शिविर में ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर के लिए डॉ शंकर नाथ झा ने जांच की, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:58 PM

पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरदेवघर. पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से शिवगंगा तट पर सभा के स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया़ यह दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक चला. शिविर में ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर के लिए डॉ शंकर नाथ झा ने जांच की, वहीं दंत विशेषज्ञ ने भी लोगों का इलाज किया. शिविर में 150 लोगों से अधिक ने लाभ लिया. यह जानकारी सभा के मंत्री निताय चांद झा ने दी़