???????? ?????? ?? ?????? ???????? ????
ब्राह्मण महासभा का प्रदेश कार्यालय खुला संवाददाता, देवघरअखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का देवघर में प्रदेश कार्यालय खोला गया है. रविवार को कार्यालय का उदघाटन पं संजय मठपति ने फीता काट कर किया. इसके उपरांत एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राकेश रंजन ने की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी ब्राह्मण संगठनों को एक […]
ब्राह्मण महासभा का प्रदेश कार्यालय खुला संवाददाता, देवघरअखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का देवघर में प्रदेश कार्यालय खोला गया है. रविवार को कार्यालय का उदघाटन पं संजय मठपति ने फीता काट कर किया. इसके उपरांत एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राकेश रंजन ने की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर लाया जायेगा. इसके प्रदेश इकाई एवं जिला संगठन इकाई के गठन करने पर चर्चा की गयी. अगली बैठक में इकाई के स्वरूप पर चर्चा की जायेगी. बैठक में मुकेश पाठक, दिवाकर ठाकुर, दिगंबर मिश्र, गौतम कुमार ठाकुर, ऋषि कुमार मिश्र, कन्हैया कुमार, राज कुमार, सिकू कुमार, चंद्रिका दुबे, ब्रज किशोर झा, नुनु मणि झा, अनिता झा, ललित कुमार, डेजी झा, सरिता मिश्रा, ममता झा, कुसुमलता झा आदि मौजूद थे.