13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट मैट्रिक के 2130 बच्चों को भेजी गयी 6.02 करोड़ छात्रवृत्ति

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2130 पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालयों व संस्थानों में अध्ययनरत इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, आइटीआइ आदि कोर्स के लिए डीबीटी के माध्यम से कुल 06 करोड़ 01 लाख 82 हजार 503 रुपये का भुगतान किया गया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : कल्याण विभाग की ओर से संचालित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है. इस कड़ी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2130 पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालयों व संस्थानों में अध्ययनरत इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, आइटीआइ आदि कोर्स के लिए डीबीटी के माध्यम से कुल 06 करोड़ 01 लाख 82 हजार 503 रुपये का भुगतान किया गया. यह भुगतान डीसी के अनुमोदन के बाद छात्र-छात्राओं के खाते में डायरेक्ट भेजा गया. जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्र-छात्राओं का इ-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है.

एससी, एसटी व ओबीसी स्टूडेंट को भेजा गया 12.5 करोड़

डीसी के निर्देश पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत कुल 12589 एससी, एसटी, ओबीसी कोटि के छात्र-छात्रओं को जो संस्थान द्वारा इ-कल्याण पोर्टल पर कॉलेज द्वारा सत्यापित महाविद्यालयों में अध्ययनरत है, वैसे बच्चों को कुल 12 करोड़ 05 लाख 56 हजार रुपये भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया.

—————————

-डीबीडी के माध्यम से छात्रों के खाते में राशि ट्रांसफर

-कल्याण विभाग की ओर से 2023-24 के लिए दी गयी राशि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें