देवघर : शिव बारात की शोभा बढ़ायेंगे 60 घोड़े, छह ऊंट व आठ बग्घियां

वीआइपी चौक के पास लाइट से जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है. सड़कों पर आकर्षक रोड लाइट भी लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2024 6:12 AM

देवघर : महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सभी सेवायत रविवार को शिव बारात रूट का निरीक्षण किये. आठ मार्च को शिव बारात केकेएन स्टेडियम से निकलकर फव्वारा चौक, रामजानकी मंदिर, बाजला चौक होते हुए बजरंगी चौक व राय एंड कंपनी मोड़ से टावर चौक होते हुए आजाद चौक, अवंतिका गली, कन्या पाठशाला, लक्ष्मी मार्केट गेट होते हुए फव्वारा चौक से बारात विद्यापति चौक से डोमासी मुहल्ला व बुधराम साह लेन से नरसिंह टॉकिज से शिक्षा सभा चौक व चांदनी चौके से बैद्यनाथ लेन के जरिये मंदिर प्रवेश कर जायेगी. महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सेवायत सुनील खवाड़े ने बताया कि शिव बारात में 60 घोड़े, छह ऊंट व आठ बग्घियां शामिल होंगी. इसके साथ ही 20 अलग-अलग शहरों के बैंड पार्टी, भांगड़ा, 41 गेट लाइट, पुरुलिया से प्रसिद्ध छऊ नृत्य की टीम शिव बारात की शोभा बढ़ायेगी. शिव बारात में खुली जीप में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित कलाकार शामिल होंगे. चंदन नगर की टीम को सोमवार तक लाइट लगाने का काम फाइनल करने का निर्देश दिया गया है. शिवलोक व सत्संग शंख मोड़ के पास अयोध्या के तर्ज लाइट से श्री राम मंदिर बनाया गया है, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. वीआइपी चौक के पास लाइट से जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है. सड़कों पर आकर्षक रोड लाइट भी लगाये गये हैं. पांच मार्च से शहर के अलग-अलग जगहों पर 400 लाउडस्पीकर के माध्यम से शिव धुन शुरू हो जायेगा. रूट का जायजा लेने वालों में सुनील खवाड़े, शेषाद्री दुबे, देवता पांडे, मुकेश पाठक, वीरेंद्र सिंह, अभय आनंद झा, पिंटू तिवारी आदि शामिल हैं.


महाशिवरात्रि में 17 पानी टैंकर व छह जगहों पर चलंत शौचालय की रहेगी व्यवस्था

महाशिवरात्रि में शिवभक्तों को हर संभव मदद देने के लिए नगर निगम तैयारी में जुट गया है. इस अवसर पर 17 जगहों पर पानी टैंकर व छह जगहों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने चिह्नित जगहों पर पानी टैंकर व चलंत शौचालय रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चालक का नाम जारी किया है. इसमें सूरज राउत और विक्की रमानी टैंकर की व्यवस्था करेंगे, जबकि नंद किशोर नरौने को चलंत शौचालय की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से शिवभक्तों को हर संभव नागरीय सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए जगह और आदमी दोनों तय हो गये हैं. पेयजल के लिए 17 मुख्य जगह और चलंत शौचालय के लिए छह जगह चिह्नित किये गये हैं. भीड़ के अनुसार कुछ जगहों को बढ़ाया भी जायेगा. सभी जगहों पर छह मार्च तक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

यहां रहेंगे टैंकर : आर मित्रा स्कूल परिसर, आरएल सर्राफ स्कूल परिसर, विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज परिसर, शिवलोक परिसर, केके एन स्टेडियम, डोमासी चौक, अशोक होटल के पास, बजरंगी चौक के पास, तिवारी चौक, जलसार चिल्ड्रेन पार्क के पास, पं शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, मानसरोवर फुट ओवर ब्रिज, पं बीएन झा पथ, बाजला चौक, सुभाष चौक, राम जानकी मंदिर के पास

यहां रहेंगे चलंत शौचालय : केके एन स्टेडियम, पं शिवराम झा चौक, जलसार चिल्ड्रेन पार्क, आरएल सर्राफ स्कूल परिसर, नेहरू पार्क, आर मित्रा स्कूल परिसर

Next Article

Exit mobile version