देवघर : सारठ में फास्ट फूड खाने से 60 लोग बीमार, खोरठा गायक सतीश का था प्रोग्राम
देवघर के सारठ में चाट-चाउमीन खाने से बच्चे, महिला, वृद्ध समेत 60 लोग बीमार पड़ गये. सभी खोरठा गायक सतीश के प्रोग्राम में गए थे. वहीं पर फास्ट फूड की दुकानें लगाई गई थी.
Deoghar News: देवघर के सारठ बाउरी टोला में गुरुवार देर रात को चाट-चाउमीन खाने से 60 लोग बीमार पड़ गये. इनमें बच्चे और महिलाएं व वृद्ध भी शामिल हैं. बीमार बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए सारठ सीएचसी पहुंचाया गया. चिकित्सक डॉ सोनू आनंद, डॉ जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य कर्मी ने सभी को भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया.
खोरठा गायक सतीश का था प्रोग्राम
दरअसल, सारठ बाउरी टोला में मनसा पूजा को लेकर गुरुवार की रात खोरठा गायक सतीश का प्रोग्राम आयोजित था. इस दौरान फास्ट फूड की दुकानें भी लगायी गयी थीं. इनमें से एक दुकान में चाट और चाउमीन खाने के कुछ देर बाद बच्चे बीमार हो गये, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार, एएसआई विशंभर विश्वकर्मा सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डॉक्टर सोनू आनंद ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग का मामला है. सभी का इलाज किया जा रहा है.
विधायक व पूर्व विधायक भी पहुंचे सीएचसी
इधर, देर रात जानकारी मिलने पर विधायक रणधीर सिंह व पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी सीएचसी पहुंचे और बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने वाले में राज मिर्धा (5), अंचल कुमारी (10), मनीषा कुमारी, कन्हैया कुमार (4), ज्योति कुमारी (5), कार्तिक बाउरी (11), परी कुमारी (8), अरविंद कुमार (5), नैना कुमारी (10), मनी देवी (22), लक्ष्मी देवी (28), अर्चना कुमारी (27), पलक कुमारी (7), शकुंतला देवी (40), खुशी कुमारी (12), प्रियंका देवी (22), पिंटू बाउरी (27), निशा कुमारी (4), मदन सिंह (62), नीलू कुमारी (12), राहुल कुमार (12), शिवम (12), कृष्ण कुमार (10) आदि शामिल हैं.
Also Read: देवघर में बढ़ा छोटे वाहनों का भाड़ा, जानें कहां से कहां तक का कितना किराया