Deoghar News : बाबा मंदिर में सुबह से दोपहर तक रही भीड़, 60 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

शुक्रवार काे बाबा मंदिर में पूजा करने आये भक्तों के अलावा शुभ धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने जलार्पण किये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:47 PM

संवाददाता, देवघर : लग्न का शुभ मुहूर्त होने का असर बाबा मंदिर में भी दिख रहा है. शुक्रवार काे बाबा मंदिर में पूजा करने आये भक्तों के अलावा शुभ धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर सुविधा केंद्र से लेकर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के बरामदे पर भक्तों को मुंडन, उपनयन आदि संस्कार कराते देखा गया. अत्यधिक भीड़ का असर मंदिर आसपास इलाके में भी दिखा. सड़क मार्ग से आये भक्तों के द्वारा वाहनों को शिवगंगा, मानसरोवर भुरभुरा मोड़ आदि इलाके में सड़क किनारे खड़े कर देने के कारण जाम लगता रहा. इस कारण आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं जलार्पण करने वाले भक्तों की भी दोपहर तक भीड़ रही, जबकि अनुष्ठान कराने आये भक्तों को मंदिर में देर शाम तक देखा गया. वहीं रात 12 बजे तक मंदिर परिसर में करीब एक दर्जन से अधिक विवाह संपन्न कराने आये भक्तों को देखा गया. भीड़ अधिक होने के कारण 1995 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की. वहीं पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने जलार्पण किये. हाइलाइट्स – भीड़ के कारण शिवगंगा के आसपास का इलाका जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version