60 हजार भक्तों ने की स्पर्श पूजा

भादो मेले में बाबा मंदिर में कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. बाबा की स्पर्श पूजा कर कांवरिये गदगद हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:09 PM
an image

संवाददाता, देवघर भादो मेले में बाबा मंदिर में कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. बाबा की स्पर्श पूजा कर कांवरिये गदगद हो रहे हैं. गुरुवार को पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार शिवराम झा चौक तक पहुंच गयी थी. स्पर्श पूजा के कारण कतार थोड़ा धीमा चलने के कारण दोपहर तक ओवरब्रिज पूरी तरह से भरा रहा. कांवरियों को मानसरोवर से सीधे क्यू कॉम्प्लेक्स तक भेजने की व्यवस्था दोपहर दो बजे तक जारी रही. भीड़ कम होने के बाद कांवरियों को सीधे ओवर ब्रिज से मंदिर भेजा जा रहा था. वहीं श्रावणी मेले के बाद भी शीघ्र दर्शनम लेकर पूजा करने वाले कांवरियों की होड़ लगी रही. काउंटर खुलने से लेकर बंद होने तक कुल 3801 कांवरियों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. तय समय पर खुला बाबा मंदिर का पट भादो मेले के दूसरे दिन बाबा मंदिर का पट तय समय सुबह चार बजे खोला गया. चली आ रही परंपरा के अनुसार सबसे पहले मां काली के मंदिर में पूजा हुई. उसके बाद बाबा मंदिर का पट खोल कर कांचा जल पूजा तथा बाबा की दैनिक सरदारी पूजा षोड्शोपचार विधि से संपन्न की गयी. वहीं करीब सवा पांच बजे आम कांवरियों को स्पर्श पूजा कराने के लिए कतार को गर्भ गृह में भेजने की व्यवस्था को प्रारंभ किया गया. पट बंद होने तक करीब 60 हजार के कांवरियों ने जलार्पण किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version