??????? ??? ?? ??? ?????? ??? ??? ??????
द्वितीय चरण के लिए स्क्रू टनी हुआ समाप्त फोटो संख्या-1,2कैप्सन-1 पंसस का स्क्रूटनी करते एसडीओ, 2 मुखिया का स्क्रूटनी करते सीओ-12 वार्ड सदस्य का परचा हुआ रद्दमधुपुर : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए सोमवार को स्क्रूटनी समाप्त हो गया. बीडीओ सह सहायक निर्वावी पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्रों […]
द्वितीय चरण के लिए स्क्रू टनी हुआ समाप्त फोटो संख्या-1,2कैप्सन-1 पंसस का स्क्रूटनी करते एसडीओ, 2 मुखिया का स्क्रूटनी करते सीओ-12 वार्ड सदस्य का परचा हुआ रद्दमधुपुर : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए सोमवार को स्क्रूटनी समाप्त हो गया. बीडीओ सह सहायक निर्वावी पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच किया. जांच के बाद 12 अभ्यर्थियों का नामांकन त्रुटिपूर्ण होने के कारण रद्द कर दिया गया. वहीं अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रामवृक्ष महतो ने मधुपुर व करौं प्रखंड के पंसस अभ्यर्थियों के नामांकन का स्क्रूटनी किया. जांच में सभी नामांकन सही पाया गया. सीओ संजय कुमार प्रसाद ने प्रखंड कार्यालय परिसर में मधुपुर प्रखंड के मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन का स्क्रूटनी किया. जांच के बाद दो मुखिया अभ्यर्थियों का परचा रद्द कर दिया गया. दोनों ही अभ्यर्थी पसिया पंचायत का था. कलीमा खातून का परचा इसलिए रद्द किया गया. क्योंकि वह अब भी सहिया के रूप में काम कर रही है. कलाम अंसारी का परचा इसलिए रद्द किया गया क्योंकि उसे अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. प्रखंड के 21 पंचायतों को मिला कर कुल 147 अभ्यर्थी का परचा सही पाएगा.