बाबा मंदिर में काली पूजा आज, तैयारी पूरी- दुर्गा मंडप में तांत्रिक विधि से होगी पूजा – कल प्रतिष्ठानों में होगी गणेश व लक्ष्मी की पूजा प्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर में अमावस्या तिथि के अवसर पर आज काली पूजा का आयोजन होगा़ इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मंदिर इस्टेट की ओर से परंपरा अनुसार, दुर्गा मंडप में इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री व पुजारी गोपाल पंडित तांत्रिक विधि से मां की पूजा अर्चना करेंगे़ जोेेकि शाम सात बजे से देर रात कुमारी पूजा व हवन के पश्चात संपन्न होगा़ मंदिर में मां की मूर्ति को करनकोल के मूर्तिकार सुनिल झा दिन रात काम पूरा करने में लगे हुए है़ं पूजा को सफल बनाने के लिए मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दिनेश मिश्र, बबलू श्रृंगारी सहित कई लोगों को लगाया है़कल प्रतिष्ठानों में होगी गणेश व लक्ष्मी की पूजा इस बार काली पूजा के दूसरे दिन दीपावली के अवसर पर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिक अपनी दुकानों में लक्ष्मी के वास की कामना को लेकर भगवान गणेश व लक्ष्मी की विशेष पूजा करेंगे़ इसके लिए शहर बड़ी-छोटी दुकानों की साफ-सफाई से लेकर रंगरोगन का काम अंतिम चरण में है़ वहीं इस अवसर पर अपने प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए लोग बड़ी संख्या में फूल व लाइटों का उपयोग कर रहे है. जलायेंगे सोनलाठा दीपावली दीपावली के अवसर पर लोग अपने घरों से परंपरा के अनुसार, सोनलाठी जला कर मंदिर के मुख्य द्वार के अलावा अपने घरों के नजदीक मुख्य चौराहों पर लाकर जमा करेंगे़ मान्यता है कि प्रकाश के महापर्व पर सोनलाठी जलाकर अपने पूर्वजों को पूरे साल तक प्रकाशवान रखते हैं.
BREAKING NEWS
???? ????? ??? ???? ???? ??, ?????? ????
बाबा मंदिर में काली पूजा आज, तैयारी पूरी- दुर्गा मंडप में तांत्रिक विधि से होगी पूजा – कल प्रतिष्ठानों में होगी गणेश व लक्ष्मी की पूजा प्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर में अमावस्या तिथि के अवसर पर आज काली पूजा का आयोजन होगा़ इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मंदिर इस्टेट की ओर से परंपरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement