???? ?????? ???? ??? ??? ???????? ?? ???? ???
बबुआ बुतरुआ नायक धाम में पूर्णिमा पर होगा भजनसंवाददाता, देवघरगंजोबाड़ी स्थित बबुआ बुतरुआ नायकधाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कलश स्थापना सह भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. यह 72 घंटे तक चलेगा. इसका शुभारंभ अखंड दीप प्रज्ज्वलन से किया जायेगा. इस संबंध में धाम के कृति माया वैश्यनायक ने बताया कि यह 24 […]
बबुआ बुतरुआ नायक धाम में पूर्णिमा पर होगा भजनसंवाददाता, देवघरगंजोबाड़ी स्थित बबुआ बुतरुआ नायकधाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कलश स्थापना सह भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. यह 72 घंटे तक चलेगा. इसका शुभारंभ अखंड दीप प्रज्ज्वलन से किया जायेगा. इस संबंध में धाम के कृति माया वैश्यनायक ने बताया कि यह 24 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेगा. सभी कार्यक्रम नायकधाम के पुजारिन के तत्वावधान में किया जायेगा. उन्होंने कार्यक्रम को विध्न रहित बनाने के लिए प्रशासन से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने की मांग की है. उन्होंने एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ, इंस्पेक्टर मधुपुर, सीओ करौं व करौं थाना प्रभारी के नाम प्रतिलिपि देकर विध्नरहित कार्यक्रम कराने की अपील की है.