??????? ?? ???? ????? ??? ????? ????

सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़फोटो संजीव के फोल्डर में -बिहार के कई नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे बाबा दरबार-सुबह की पूजा में हुए शामिल संवाददाता, देवघरकार्तिक मास की दूसरी सोमवारी पर बाबामंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर शिवभक्तों से पटा रहा. बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित परिवार के लोग शामिल हुए. सोमवार को बाबामंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:18 PM

सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़फोटो संजीव के फोल्डर में -बिहार के कई नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे बाबा दरबार-सुबह की पूजा में हुए शामिल संवाददाता, देवघरकार्तिक मास की दूसरी सोमवारी पर बाबामंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर शिवभक्तों से पटा रहा. बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित परिवार के लोग शामिल हुए. सोमवार को बाबामंदिर का पट सुबह 4:05 बजे खुला. पहले तीर्थपुरोहितों ने कांचा जल चढ़ाया. इसके बाद आम भक्तों के लिए पट खोला गया. बड़ी संख्या में बिहार विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक भी शामिल थे. पट खुलते ही भक्तों में उत्साह भर गया. सुबह से दोपहर तक भक्तों की भीड़ अधिक रही. भक्तों को कतारबद्ध कर मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से मंदिर में प्रवेश कराया गया. भक्तों को कतारबद्ध करने के लिए मानसरोवर तट पर पुलिस बल तैनात थे. पूजा को सफल बनाने में मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, रमेश परिहस्त आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version