????? ????? ?? ?? ??? 270 ???????
वार्ड सदस्य पद के लिए 270 नामांकनपालोजोरी. सोमवार को पालोजोरी में वार्ड सदस्य के लिए कुल 270 लोगों ने विभिन्न पंचायतों से अपना परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में महिला अभ्यर्थियों की संख्या 133 जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 137 रही. नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के तीन दिन बीतने बाद अब तक पालोजोरी […]
वार्ड सदस्य पद के लिए 270 नामांकनपालोजोरी. सोमवार को पालोजोरी में वार्ड सदस्य के लिए कुल 270 लोगों ने विभिन्न पंचायतों से अपना परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में महिला अभ्यर्थियों की संख्या 133 जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 137 रही. नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के तीन दिन बीतने बाद अब तक पालोजोरी के विभिन्न पंचायतों से कुल 409 लोगों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पालोजोरी विशाल कुमार नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर रहे थे. चौथे दिन 72 ने कटाया एनआरपालोजोरी. सोमवार को पालाजोरी प्रखंड में कुल 72 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाया. इनमें से मुखिया पद के लिए 11 व वार्ड सदस्य पद के लिए 61 नाजिर रसीद कटे. अब तक मुखिया पद के लिए कुल 184 नाजिर रसीद कट चुके हैं.