??? :: ??? ????????? ?? ?? ?????? ?? ???? ?????
ओके :: जिप प्रत्याशी ने कई गांवों का किया भ्रमणदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी वीणा देवी ने सतीघाट, सिंहरायडीह, मोहनपुर बाजार समेत कई गांवों में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्रों सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उनके […]
ओके :: जिप प्रत्याशी ने कई गांवों का किया भ्रमणदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी वीणा देवी ने सतीघाट, सिंहरायडीह, मोहनपुर बाजार समेत कई गांवों में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्रों सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उनके समर्थन में नंदलाल यादव ने भी चकरमा, घाघरा व बाघमारी आदि गांवों का भ्रमण किया.जिप प्रत्याशी लोगों से मांगा समर्थनदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच की जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी अनिता रानी यादव ने सोमवार को झिल्लीघाट, तूलसीवरण, घाघरा, योगीकूपा, छोटबहियारी, पोस्तवारी समेत कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा है. मौके पर सुनील यादव, चंद्रशेखर रजक, किशन मंडल, चंदन मंडल व पूरण मिर्धा समेत कई लोग थे.